#Sonipat #Crime #Father #Murder <br /><br />Sonipat जिले से एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के गांव Machhri के रहने वाले एक शख्स ने पारिवारिक कलह और पैसों के लेनदेन के चलते अपने पिता की हत्या करवा दी उसने दो दोस्तों को अपने पिता की 7 लाख रुपए में सुपारी देकर हत्या करवा दी। आरोपी बेटे ने अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवा दी।